नई दिल्ली, जुलाई 30 -- एलएंडटी के शेयर बुधवार, 30 जुलाई 2025 को सुबह के कारोबार में 4% चढ़े। यह उछाल कंपनी के मंगलवार (29 जुलाई) को बाजार बंद होने के बाद जारी Q1 (अप्रैल-जून 2025) के मजबूत नतीजों की वजह से आया। कंपनी का मुनाफा पिछले साल के Rs.2,786 करोड़ के मुकाबले 29.8% बढ़कर Rs.3,617 करोड़ हो गया। आमदनी भी पिछले साल से 16% बढ़कर Rs.63,679 करोड़ हुई। यह बढ़त कंपनी की प्रमुख परियोजनाओं और मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में तेजी से काम पूरा करने (execution) की वजह से आई।ऑर्डर बुक में बंपर उछाल एलएंडटी ने जून 2025 तक के तिमाही में नए ऑर्डर 33% बढ़कर Rs.94,453 करोड़ के दर्ज किए। यह बढ़त इन क्षेत्रों में मिले बड़े ठेकों की वजह से आई जैसे, थर्मल पावर और रिन्यूएबल एनर्जी, बिजली ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन, हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स, हाइड्रोकार्बन (तेल-गै...