सहारनपुर, नवम्बर 23 -- सहारनपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर में एक कंपनी के एमडी और उसके स्टाफ के साथ मारपीट की गई, जिसमें उन्हें चोटे आई। इनमें एक महिला स्टाफ भी शामिल है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गिल कॉलोनी निवासी चैतन्य पचरीसा ने थाना देहात कोतवाली में कोर्ट की मार्फत दर्ज कराए गए मुकदमे में जानकारी दी कि वह एडलाइन डेवलपमेंट फाउंडेशन नामक कंपनी का एमडी है और वह अपने तीन कर्मचारी आजाद, सत्येंद्र व महिला कर्मचारी सलोनी चौहान को साथ लेकर 23 जून 2025 को गांव ज्ञानागढ, सकलापुरी और हसनपुर में कलेक्शन के लिए गया था। आरोप है कि हसनपुर निवासी शहजाद पुत्र अब्दुल रहीम ने उसके और टीम के लोगों के साथ मारपीट की जिसमें उन्हें चोटे आई। आरोपी शहजाद के यहां कंपनी की सेंटर मीटिंग लगती है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल...