नोएडा, फरवरी 23 -- - सेक्टर-60 स्थित यूफ्लेक्स कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज - कंपनी में मशीनों और स्पेयर पार्ट्स का ट्रांसर्पोटेशन काम काम देखता था कर्मचारी - थाने में लिखित में रकम जमा करने का आश्वासन देने के बाद भी नहीं दिए रुपये नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-60 स्थित यूफ्लेक्स कंपनी के एजीएम द्वारा ईमेल में खेल कर कंपनी प्रबंधन को लाखों रुपये गबन करने का मामला सामने आया है। कंपनी प्रबंधक ने थाना सेक्टर-58 थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कंपनी प्रबंधक संजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि कंपनी के जीएसटी व डिसपैच विभाग में सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष कनवल सोसाइटी में रहने वाले जय प्रकाश द्विवेदी एजीएम के पद पर कार्यरत थे। जयप्रकाश कंपनी से मशीन व स्पेयर पार्ट्स को ग्राहकों तक पहुंचाने का काम देखते हैं। लेखा वि...