नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- Thyrocare Technologies share: थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में शुक्रवार सुबह भारी गिरावट देखने को मिली। शेयर अपने पिछले बंद भाव Rs.1473.90 से लुढ़ककर Rs.481 तक पहुंच गया। पहली नजर में करीब 67% की गिरावट निवेशकों को हैरान करती है लेकिन यह सच नहीं है। दरअसल, यह गिरावट केवल शेयर के एक्स-बोनस होने की वजह से आई है, जो बाजार में एक सामान्य प्रक्रिया है। बता दें कि कंपनी का यह पहला बोनस इश्यू है, जिसका मुख्य उद्देश्य शेयरों की लिक्विडिटी को बढ़ाना और खुदरा निवेशकों को जोड़ना है।क्या है डिटेल दरअसल, कंपनी ने हाल ही में 2:1 के बोनस इश्यू की घोषणा की थी। इसका मतलब है कि हर 1 शेयर पर निवेशकों को 2 बोनस शेयर मिलेंगे। इससे बाजार में उपलब्ध शेयरों की संख्या तीन गुना हो गई है। कंपनी ने बोनस शेयर पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 28 नवंब...