संवाददाता, नवम्बर 20 -- यूपी के कानपुर में एक ही कमरे में चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। ऑयल सीड्स कंपनी के कमरे में चार मजदूरों के शव मिले हैं। कमरा बंद था और अंदर कोयला जलता मिला है। सभी का दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है। एक साथ चार शव मिलने से कंपनी में हड़कंप मच गया। घटना पनकी थाना क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया की है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के पनकी की एक आयल सीड्स कंपनी परिसर के कमरे में सो रहे चार मजदूरों का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शवों के मिलने की जानकारी पुलिस को भी दी गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर ज्वाइंट सीपी समेत पनकी फोर्स मौके पर पहुंचा। बंद कमरे में जल रही अंगीठी के धुएं से मजदूरों के दम घुटने की बात सामने आई है। पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें- सपा विधायक सुधाकर ...