रांची, मार्च 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सीआईडी ने अल्ट्रा टेक सीमेंट और रूंगटा मैन्यूफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड का असली नंबर गूगल पर एडिट कर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। सीआईटी की टीम ने आरोपी जीतू कुमार को बिहार के नालंदा जिले के हरनौत के चौरिया गांव से गिरफ्तार किया है। सीआईडी के साइबर क्राइम थाने में 15 अप्रैल 2024 को 20.16 लाख रुपये की साइबर ठगी की शिकायत की गई थी। साइबर अपराधियों ने कंपनियों के नंबर को एडिट कर फर्जी मोबाइल नंबर डाल दिया था। वादी ने जब संबंधित नंबर पर सीमेंट व छड़ की खरीद के लिए संपर्क किया, तब साइबर अपराधी ने कंपनी का पदाधिकारी बन सप्लायी के एवज में 20.16 लाख का अवैध हस्तांतरण करा लिया। छापेमारी के दौरान आरोपी जीतू के पास से कांड में प्रयुक्त मोबाइल समेत अन्य सामान मिले हैं। आरोपी को ग...