नई दिल्ली, जुलाई 3 -- महिंद्रा की फाइनेंशिय ईयर 2025 सेल्स के आंकड़े सामने आ गए हैं। कंपनी के लिए हर बार की तरह इस बार भी स्कॉर्पियो की सेल्स काफी धमाकेदार रही है। स्कॉर्पियो ने सिर्फ कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही। बल्कि, अपने सेगमेंट में भी इसने कई मॉडल को डोमिनेट किया है। स्कॉर्पियो की सेलिंग में इसके डीजल मॉडल का सबसे बड़ा रोल रहा। FY25 में स्कॉर्पियो की कुल 164,842 यूनिट बिकीं। जिसमें 153,395 यूनिट डीजल की और 11,447 यूनिट पेट्रोल की रहीं। बता दें कि स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.77 लाख रुपए और स्कॉर्पियो N की कीमत 13.99 लाख रुपए है।महिंद्रा स्कॉर्पियो N के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस महिंद्रा स्कॉर्पियो N में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन...