नई दिल्ली, जनवरी 5 -- स्कोडा इंडिया ने नए साल यानी 2026 से अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अब कारों की नई कीमतों की लिस्ट भी सामने आ गई है। कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा बिकने वाली काइलक SUV भी अब महंगी हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत में मैक्सिमम 1.51% या 19,295 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। इस चेंजेस के बाद पहले जहां काइलक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,54,651 रुपए थी, वो अब बढ़कर 7,59,000 रुपए हो गई है। यानी इसके बेस वैरिएंट में 4,349 रुपए का इजाफा हुआ है। चलिए इसकी वैरिएंट वाइज नई कीमतें जानते हैं। बता दें कि काइलक की दम पर कंपनी ने अपने 25 साल के इतिहास में 2025 में सबसे ज्यादा कार बेचने का रिकॉर्ड भी बनाया है।स्कोडा काइलक के वैरिएंट वाइज फीचर्स स्कोडा काइलक क्लासिक ट्रिम के फीचर्स: इसमें 16-इंच स्टील व्हील, 6 ए...