नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक कंपनी में कार्यरत महिला को ईमेल के जरिए धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साहिबाबाद क्षेत्र की तेजल इंजीनियरिंग कंपनी में कार्यरत शिवानी के अनुसार उन्हें औरंगाबाद निवासी राजेश कुमार सिंह ईमेल करके धमकी दे रहे हैं। शिवानी के अनुसार राजेश कुमार सिंह का कंपनी से कुछ लेनदेन था और कुछ विवाद भी था। उस समय वह कंपनी में कार्यरत नहीं थी। राजेश कुमार उसी लेनदेन और विवाद को लेकर उन्हें ईमेल के जरिए लगातार धमका रहे हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव के अनुसार जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...