औरंगाबाद, अक्टूबर 8 -- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी कई ग्रामीण सड़कों की हालत बदतर हो गई है। इसका कारण पीएनसी कंपनी के भारी वाहनों द्वारा मिट्टी ढोने में की जा रही मनमानी बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोनबरसा, बलिया, झकरी, पातिल और महसू के बीच की सड़कों पर कंपनी के ओवरलोड हाईवा मिट्टी ढोते हैं। इससे सड़कों पर तीन से चार फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी के वाहनों से धूल उड़ती है और चलना भी मुश्किल हो गया है। लोगों ने यह भी बताया कि जब स्कूल के समय या बाजार में भीड़ रहती है, तब भी कंपनी के ट्रेलर भारी मशीनें लेकर मुख्य मार्ग से गुजरते हैं। इससे आम लोगों और एंबुलेंस को आवाजाही में परेशानी होती है। पिछले दिनों तमसी गेट के पास कंपनी के कर्मी बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के सड़क पर ही पोकलेन मशीन ल...