नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- टीवीएस मोटर्स कंपनी (TVS Motor Company) ने भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (iQube) लाइनअप में 2.2kWh वैरिएंट फिर से पेश किया है। अब ये रेंज में का सबसे शुरुआती मॉडल है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए तय की है। यह भारत में मिलने वाले सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है। बता दें कि आईक्यूब इन दिनों देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। ये सेल में ओला इलेक्ट्रिक से ऊपर और बजाज चेतक से नीचे है। ऐसे में अब आईक्यूब 2.2 की रियल वर्ल्ड रेंज की डिटेल भी सामने आई है। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसके बारे में पता होना चाहिए। आईक्यूब की 2.2kWh बैटरी BLDC हब-माउंटेड मोटर को पावर भेजती है, जो 4.4kW और 33Nm का टॉर्क बनाती है। TVS का दावा ह...