फरीदाबाद, अप्रैल 13 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक कंपनी की फर्जी ई-मेल बनाकर कंपनी के कस्टमर से कंपनी के मटेरियल का रुपया अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कराने का प्रयास किया। कंपनी के निदेशक के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, हरियाणा ग्लोबल लिमिटेड के डायरेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि 10 अप्रैल को उनकी कंपनी के कस्टमर अगस्त वॉर्मन्न जर्मनी के पास किसी साइबर अपराधी ने एक फर्जी ई-मेल बनाकर उक्त कंपनी से मटेरियल की पेमेंट अपने खाते में लेने के बारे नए बैंक की डिटेल भेजी है। यह बैंक डिटेल एसबीआई बैंक की है, जो उनकी नहीं है। जबकि उन्होंने अपने बैंक एचडीएफसी बैंक की डिटेल पहले ही भेज रखी थी। जिसे चेंज कराने का प्रयास किया गया। पीड़ित कंपनी के डायरेक्टर का कहना है कि उनकी कंपनी की असल मेल से फ...