जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- टाटा स्टील के एपेक्स जेसीसीएम की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को जमशेदपुर स्थित कंपनी के जेनरल ऑफिस के बोर्ड रूम में हुई। टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि सबसे महत्वपूर्ण बात कॉस्ट कंट्रोल एवं सेफ्टी पर हुई। एमडी ने दो टूक कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कंपनी की प्रगति के लिए हर हाल में कॉस्ट कंट्रोल करना होगा। इसके लिए खर्च में कटौती करनी होगी। बैठक में टाटा स्टील के अन्य लोकेशनों के भी सभी पदाधिकारी और सभी यूनियनों के पदाधिकारी शामिल हुए, जिसमें मुख्य रूप से टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, टाटा मजदूर यू...