नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने साल 2025 के आखिरी महीने यानी दिसंबर के लिए ईयरएंड डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो की सबसे ज्यादा बिकने वाली इनोवा पर सबसे कम डिस्काउंट दे रही है। दरअसल, इनोवा कंपनी के लिए बेस्ट सेलर है। बिना डिस्काउंट के भी लोग इस कार को जमकर खरीदते हैं। इसी वजह से कंपनी इस महीने इस पर महज 15,000 का डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट इस कार के सभी मॉडल पर सिर्फ रूरल एरिया में दिया जाएगा। बता दें कि इनोवा क्रिस्टा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18,65,700 रुपए और इनोवा हाइक्रॉस की कीमत 18,05,800 रुपए है।टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन के फीचर्स इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन में ब्लैक रूफ के साथ नया डुअल-टोन एक्सटीरियर फिनिश और दो शेड्स सुपर व्हाइट या पर्ल व्हाइट का ऑप्शन दिया गया...