नई दिल्ली, मई 7 -- हुंडई के लिए उसके SUV सेगमेंट की कार शानदार सेल्स के साथ आगे बढ़ रही है। क्रेटा के बाद वेन्यू कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ऐसे में कंपनी इसकी सेल्स को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। दरअसल, इस महीने इस SUV पर 75,000 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। अप्रैल की तुलना में कंपनी ने इसका डिस्काउंट 5,000 रुपए बढ़ा दिया है। वेन्यू के लोअर वैरिएंट पर 65,000 रुपए की छूट मिल रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 7.94 लाख से 13.97 लाख रुपए तक हैं। बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3XO और मारुति फ्रोंक्स के साथ होता है।हुंडई वेन्यू के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इस वैरिएंट में 1.2 लीटर का कप्पा (Kappa) पेट्रोल इंजन दिया है, जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRLs...