नई दिल्ली, मई 21 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी मोस्ट अवेटेड X-ADV 750 एडवेंचर स्कूटर का ऑफिशियली टीजर जारी कर दिया है। खास बात ये है कि इस टीजर को रेबेल 500 क्रूजर लॉन्च करने के ठीक एक दिन बाद रिलीज किया है। इस टीज के साथ कंपनी ने एक बार फिर लोगों को चौंका दिया है। होंडा इंडिया के बिगविंग सोशल हैंडल के जरिए जारी किए गए टीजर से संकेत मिलता है कि प्रीमियम X-ADV को आने वाले दिनों में लॉन्च किया जा सकता है। ये रणनीति कंपनी की भारतीय बाजार के लिए लंबी छलांग भी साबित हो सकती है। कंपनी ने इसे 'गेम चेंजर' के साथ टीज किया है। ग्लोबल मार्केट में होंडा X-ADV 750 मैक्सी-स्कूटर सेगमेंट में सबसे अनोखी पेशकशों में से एक है। यह एडवेंचर टूरिंग कैपेसिटी को डेली की जरूरतों और स्कूटर के आराम के साथ मिलाता है। भारत के लिए टीज किया गया म...