नोएडा, जुलाई 20 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। झूठे और कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल कर कंपनी का वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर सेक्टर-63 थाने में यूट्यूब चैनल पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में नेक्सजन एनर्जिया लिमिटेड की ओर से बताया गया कि कंपनी जैव ईंधन और सौर संयंत्र का कारोबार करती है। कंपनी की देश और दुनिया में अच्छी प्रतिष्ठा है। भारत सरकार ने कंपनी को पुरस्कृत भी किया है। वर्ष 2023 में अज्ञात व्यक्ति ने माइंड फुल फैक्ट्स नाम से यूटयूब चैनल शुरू किया। चैनल पर कंपनी के खिलाफ एक-एक करके तीन वीडियो अपलोड किए गए। वीडियो के लिए कंपनी के फर्जी दस्तावेजों और मुहर का इस्तेमाल हुआ। वीडियो के माध्यम से कंपनी के बारे में झूठी और ...