शामली, जुलाई 3 -- हरियाणा की कंपनी के कर्मचारी ने एक युवक पर कंपनी का फर्जी कर्मचारी बनकर भोले-भाले लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। मामले में कोतवली में तहरीर दी गई है। गांव तितरवाड़ा निवासी मनव्वर उर्फ मन्नू ने बुधवार को कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि वह हरियाणा में एक कंपनी का कर्मचारी है। कंपनी में उसे नए कर्मचारियों को नौकरी पर रखने की जिम्मेदारी की गई है। आरोप है कि कैराना निवासी एक युवक कंपनी के नाम का दुरूपयोग कर रहा है तथा भोले-भाले लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देता है, जिसकी आड़ में प्रत्येक व्यक्ति से एक हजार से लेकर तीन हजार रुपये तक की वसूली की जा रही है। युवक द्वारा बाकायदा रसीद भी दी जाती है। कुछ लोगों ने उसे युवक के बारे में बताया, तो जानकारी हुई। इसके बाद उसने उक्त युवक से संपर्क किया औ...