प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड से जुड़कर 16.13 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कंपनी के सहायक प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस ने प्रिंस कुमार और कुलदीप कुमार यादव के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की है। सहायक प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह की तहरीर के अनुसार, सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, भारत सरकार के इलेक्ट्रनिक्स एवं सूचना प्रौ‌द्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में कामन सर्विस सेंटर योजना के तहत काम करती है। ई-गवर्नेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से भारत सरकार की सेवाओं को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों तक पहुंचाया जाता है। सामाजिक सेवाओं के लिए फ्रंट एंड सेवा केंद्र के रूप में कार्य करते हैं। कंपनी की एक प्री-पेड वॉलेट है। आरोप है...