भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक स्थित एनसीसी रोड जानकी अपार्टमेंट में रहने वाली महिला और उनके मकान मालिक से ठग सोने की चेन ठगी कर भाग निकले। घटना को लेकर महिला इंदु कुमारी ने थाने में लिखित शिकायत की है। घटना गुरुवार दोपहर की है। महिला ने बताया कि दो व्यक्ति उस मकान का दरवाजा खटखटाया और सर्वे को लेकर बात करने की बात कह अंदर घुस गया। उसने मकान मालिक को बुलाया और कहा कि वह कंपनी के प्रचारक के तौर पर आया है। उन दोनों ने पीतल के बर्तन को साफ करने के लिए पाउडर का प्रचार करने की बात कही और वहां कुछ बर्तन को उस पाउडर से साफ भी किया। उसके बाद उन्होंने कहा कि आभूषण की भी वे सफाई करते हैं। इतना कहते हुए उसने मकान मालिक के गले से सोने की चेन खोलकर उसकी सफाई करने लगा। महिला ने बताया कि वह भी उस समय वहीं ...