नई दिल्ली, जुलाई 18 -- मारुति की 4th जनरेशन डिजायर भारतीय बाजार में शानदार सेल्स के साथ आगे बढ़ रही है। खासकर पिछले 2 महीने के दौरान ये देश के कई मॉडल पर भारी भी पड़ी है। जैसे मई में ये देश की नंबर-1 कार बनी थी, तो जून में ये नंबर-2 कार रही। पिछले महीने इसकी 15,484 यूनिट बिकी थीं। नंबर-1 हुंडई क्रेटा और इसके बीच करीब 300 यूनिट का अंतर रहा था। इसकी कामयाबी में इसके माइलेज का भी अहम रोल है। दरअसल, मारुति का दावा है कि इसके AMT वर्जन की ARAI-रेटेड फ्यूल इफिसियंसी 25.71Kmpl है। जबकि इसके MT वर्जन की ARAI-रेटेड फ्यूल इफिसियंसी 24.79Kmpl है। ऐसे में अब इस नंबर-1 सेडान की रियल वर्ल्ड फ्यूल इफिसियंसी की डिटेल सामने आ गई है। दरअसल, ऑटोकार इंडिया ने डिजायर के MT और AMT दोनों वैरिएंट के रियल माइलेज को टेस्ट किया है। बता दें कि मारुति डिजायर में 1197...