नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड का सबसे बड़ा सबूत अब महिंद्रा ने पेश कर दिया है। कंपनी ने सिर्फ 7 महीनों में 30,000 इलेक्ट्रिक SUVs बेचकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी का दावा है कि हर 10 मिनट में एक महिंद्रा EV बिक रही है। यह उपलब्धि महिंद्रा की EV यात्रा के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हुई है, खासकर तब जब कंपनी भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक मौजूदगी को तेजी से बढ़ाने की कोशिश कर रही है। यह भी पढ़ें- मारुति की इस हैचबैक पर आधे लाख से ज्यादा की छूट, 30 km का है माइलेजXEV 9e और BE 6 ने बदली तस्वीर महिंद्रा ने पिछले साल नवंबर में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV लाइनअप XEV 9e और BE 6 लॉन्च की थी। इन दोनों मॉडलों ने कंपनी की किस्मत पलट दी है। इसमें 10 में से 8 खरीदार ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार महिंद्रा की कार खरीदी ह...