फरीदाबाद, अप्रैल 26 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक कंपनी के कर्मचारी से डायरेक्टर बनकर और फर्जी मेल भेजकर करीब साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता दिल्ली के मयूर विहार में परिवार के साथ रहती हैं। साथ ही एक कंपनी के वाणिज्य विभाग में महाप्रबंधक के पद पर कर्यरत हैं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते दिन उनके आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक मेल आया। मेल कंपनी के डायरेक्टर के नाम से भेजा गया था। इसमें करीब पांच लाख रुपये देने की बात लिखी थी। पीड़िता का कहना है कि झांसे में आकर उसने बताए बैंक खाते में करीब साढ़े चार लाख रुपये जमा करा दिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर द...