नोएडा, जुलाई 31 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराध थाना पुलिस ने मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी का डाटा चोरी करने के मामले में गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने वेबसीरीज देखकर कंपनी का डाटा चोरी करने का निर्णय लिया था। आरोपी के खिलाफ डेढ़ माह पहले कंपनी प्रबंधन ने केस दर्ज कराया था। डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि दिल्ली द्वारका निवासी जसविंदर सिंह अहलूवालिया ने 18 जून को एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि सेक्टर-60 में अग्रवाल मूवर्स एंड पैकर्स के नाम से कंपनी का कार्यालय है। वह कंपनी के समूह अध्यक्ष और सीईओ हैं। एक जून से ग्राहकों के पास ठगों की कॉल पहुंचने की शिकायत मिल रही हैं। इसका पता चलने पर कंपनी प्रबंधन ने संज्ञान लिया। प्रबंधन को पता चला है कि अवैध साइबर घुसपैठ हो रही है। इससे ग्राहकों के नाम, पते और ...