नोएडा, मार्च 8 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। पीजी मालिक और ग्राहकों को जोड़ने वाली कंपनी का डाटा चोरी कर लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में पूर्व कर्मचारी समेत तीन लोगों के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। सेक्टर-76 निवासी नेहा पोरवाल की शिकायत पर उनके पूर्व कर्मचारी गजेंद्र सिंह के साथ संजय घोष और विशाल कुमार पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में कंपनी की निदेशक नेहा पोरवाल ने बताया कि उनकी कंपनी पीजी मालिक और ग्राहकों को जोड़ने का काम करती है। कंपनी में विशाल कुमार बतौर फील्ड एग्जेक्यूटिव आया था। जिसे चार महीने पहले काम ठीक से नहीं करने के कारण कंपनी से हटा दिया गया। कंपनी से बाहर होने के बाद विशाल ने कंपनी में काम कर रहे अपने साथि...