हल्द्वानी, फरवरी 19 -- कंपनी टेक्नीशियन निकला चोरी का मास्टरमाइंड पुलिस ने तीन लोग पकड़े, 5 बैटरी भी बरामद हल्द्वानी, संवाददाता। हल्दूपोखरा नायक में इंडन टावर से बैटरी चोरी का मास्टरमाइंड कंपनी का टेक्नीशियन सिकंदर निकला। उसने दो साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। रात में कार में 24 बैटरियां डालकर फरार हो गया था। पुलिस ने पांच बैटरियां बरामद कर ली हैं। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। महर्षि स्कूल देवलचौड़ के पास रहने वाले सोनू सिंह ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी। बताया था कि वह इंडस टावर का साइड तक्नीशियन है। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मंगलवार देर शाम पुलिस ने चोरी की पांच बैटरियों के साथ तीन चोरों को पकड़ा। बताया कि कंपनी का जेआर टावर से करार था। कंपनी टेक्नीशियर सिकंदर ने टावर से 24 ब...