बक्सर, मई 4 -- पेज तीन के लिए ----- मुकदमा महीनों बाद भी कंपनी का ऑफिस नहीं खोला गया अदालत के आदेश के बाद टाउन थाना में मुकदमा बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। फाइनेंस कंपनी का ऑफिस खोलने के बहाने मकान मालिक को कथित तौर पर सवा लाख से ज्यादा की चपत लगा दी गई। अदालत के आदेश के बाद इस संबंध में वैशाली जिले के एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मुफस्सिल थाना के बड़का नुआंव निवासी श्रीराम राय के मुताबिक नया बाजार में उनकी पत्नी कालिंदी राय के नाम से एक मकान है। वे उसे किसी कंपनी या बैंक को किराये पर देना चाहते थे। उनके एक परिचित चंद्रहास राय ने उन्हें बताया कि वैशाली जिले के हाजीपुर निवासी रवि कुमार सिंह फाइनेंस कंपनी का ऑफिस खोलना चाहते हैं। रवि सिंह ने उनका मकान देखा और रेंट एग्रीमेंट पर साइन करवाया। इसके एवज में एक लाख छत्तीस हजार...