नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- MRF Share: देश की सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ लिमिटेड (MRF Ltd.) के शेयर मंगलवार, 23 सितंबर को अपने अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर आज 3,464 रुपये यानी 2% चढ़कर 156250 रुपये पर आ गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी रहा। बता दें कि कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक खबर है। दरअसल, कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को एक स्पष्टीकरण जारी किया। इसमें कंपनी ने उस खबर का खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि चेन्नई के उत्तर क्षेत्र स्थित तिरुवोट्टियूर प्लांट (Tiruvottiyur Plant) में हड़ताल की वजह से उत्पादन प्रभावित हुआ है।कंपनी ने क्या कहा कंपनी ने कहा, 'फैक्ट्री का संचालन आंशिक रूप से जारी है, जहां वे कामगार काम कर रहे हैं जो हड़ताल का हिस्सा नहीं हैं। कंपनी जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल कर...