हजारीबाग, फरवरी 27 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कोनहारा कला निवासी कोशिला देवी पति इन्दर रविदास से लोन कंपनी के अधिकारी बनकर 48 हजार 650 रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़िता ने थाना में आवेदन दिया है। उसने कहा है कि 25 फरवरी को अरोहण फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड से मैंने 70 हजार रुपए लोन लिया और राशि मेरे खाते में ट्रांसफर कर दी गई। इसी बीच मोबाइल नंबर 8957330501 से मेरे मोबाइल नंबर 9229843464 में फोन आया कि मैं अरोहण फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड का प्रबंधक बोल रहा हूं। लोन की राशि तुम्हारे खाते में चला गया। जो दूसरे का नाम का है। इसलिए पैसा तुम वापस मेरे गुगल पे में डाल दो वरना तुम्हारे खाते को सीज कर दिया जाएगा और भविष्य में कभी लोन नहीं मिलेगा। महिला ने बैंक से नगद रुपए निकाल कर साइबर अपराधी के गुगल पे 895733...