धनबाद, फरवरी 4 -- पंचेत, प्रतिनिधि। बीसीसीएल सीवी एरिया बारह के दहीबाड़ी ओसीपी के समक्ष तीनतल्ला (खदान के मुंहाने) के समीप कंपनी कार से माइनिंग में कुछ वर्कर्स को नहीं ले जाने के सवाल पर सोमवार को जमकर बवाल हुआ। इस दौरान आधे घंटे तक खदान बंद रहा। ड्रिल ऑपरेटर विजय कुमार सोरेन ने घटना की लिखित शिकायत कोलियरी एजेंट को दिया है। जिसमें कहा कि प्रथम पाली में हाजरी बनाकर माइनिंग में ड्यूटी पर जाने के खदान के मुहाने तीनतल्ला के पास खड़ा थे। इस दौरान कंपनी के बोलेरो आई। दो फीटर और माइनिंग स्टाफ तपन को कार में बैठा कर साथ ले गया। कार में जगह रहने के बाद भी ड्रिल ऑपरेटरों को उपेक्षा किया गया। किसी को कार में नहीं बैठाया। इसकी जानकारी सिनियर ओवरमैन ओमप्रकाश सिंह को फोन पर दिया। सूचना पर वे पहुंचे और आते ही कार में बैठाने के सवाल पर उलझ गए। ओवरमैन का...