देवघर, नवम्बर 14 -- देवघर। दुमका शहर के जरुआडीह निवासी नितेश कुमार नामक युवक ने थाना में आवेदन देकर तीन नामजद एक अज्ञात पर मारपीट, जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि रिखिया थाना के बंधा बाइपास रोड सेंट एंजल स्कूल के पाए एक कंपनी कार्यालय है। 3 नवंबर दोपहर 2 बजे आरोपी राहुल कुमार , बबलू कुमार सिंह, टिक कुमार मंडल और एक अज्ञात व्यक्ति कार्यालय में प्रवेश किए। आरोप है कि उन्होंने नितेष कुमार पर टरमिशन कंपनी से हटवाने और अनुभव प्रमाणपत्र देने के लिए दबाव बनाया। नितेष कुमार ने कहा कि यह उनके बस की बात नहीं है। इसके बाद आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी। डर के मारे नितेष कुमार छत पर भागे, लेकिन पैर फिसलने से नीचे गिर गए। गिरने से उनका दाहिना प...