गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। इंस्टाग्राम व फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर कंपनी कर्मी महिला व उसकी बेटी की फोटो पर अभद्र कमेंट करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में बिलासपुर एरिया की महिला ने कहा कि वह गुरुग्राम के सुभाष चौक स्थित एक कंपनी में नौकरी करता है। उसका यहां डाटा इंट्री का काम है। करीब दस दिन पहले किसी व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उसकी फोटो लगाकर अभद्र मैसेज किया। यही नहीं इसके बाद महिला व उसके पति की फोटो लगाकर फेसबुक पर एक फेक आईडी बनाई। जिस पर महिला व उसकी बेटी के फोटो पर अभद्र मैसेज पोस्ट किए। महिला का आरोप है कि आरोपी की इस हरकतों से उसकी व बेटी की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। जिसके चलते दोनों ही सदमे में हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ...