नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- लिंक रोड थाना क्षेत्र में फैक्ट्री में सो रहे दो कर्मचारियों की हत्या का प्रयास करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए हमलावर के पास से हमले में प्रयोग किया गया सब्बल और स्कूटी बरामद की गई है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि साइट फोर औद्योगिक क्षेत्र स्थित जायको फ्लैक्सी ट्यूब कंपनी में कार्यरत राजा और शुभम पर 13 नवंबर की रात में कंपनी में ही जानलेवा हमला हुआ था। दोनों रात में कंपनी में ही सो रहे थे। अगले दिन सुबह जब अन्य कर्मचारी कंपनी पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। मामले में जांच के बाद राहुल पुत्र गुलवीर निवासी ग्राम जटोली थाना कंकरखेड़ा मेरठ को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह भी पूर्व में कंपनी में ही कार्य करता था। जहां आये दिन किसी न किसी बात पर राजा और राहुल का झगड़ा हो...