विकासनगर, अगस्त 13 -- सेलाकुई स्थित एनक्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन कंपनी ने ग्राफिक एरा अस्पताल के सहयोग से किया। इस दौरान दो सौ कर्मचारियों और परिजनों ने शिविर का लाभ उठाया। कंपनी के प्लांट हेड सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि कर्मचारी कंपनी की सबसे बड़ी संपत्ति है। यदि वे स्वस्थ और फिट रहेंगे, तो वे अपनी पूरी क्षमता के साथ सर्वश्रेष्ठ योगदान दे पाएंगे। कहा कि कंपनी हमेशा कर्मचारियों के कल्याण और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखेगी। शिविर के आयोजन में मानव संसाधन प्रबंधक संजय गुसाईं की विशेष भूमिका रही। स्वास्थ्य शिविर में एलएफटी, केएफटी, सीबीसी, एक्स-रे, ईसीजी, मूत्र परीक्षण, न...