नोएडा, नवम्बर 25 -- दनकौर। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल कंपनी में काम करने वाले कर्मी पर 10 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर पीड़ित को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित सचिन मूल रूप से बागपत जिले के टोडा गांव का निवासी है। वह दनकौर में रहकर वीवो कंपनी में काम करता है। पीड़ित के अनुसार सोमवार की देर शाम जब वह कंपनी से ड्यूटी करके लौट रहा था तभी रसूलपुर रबूपुरा निवासी सचिन और उसके 9 दोस्तों ने उसे जबरन रास्ते में रोक लिया। आरोपियों ने उस पर कार चढ़ा कर मारने की कोशिश की। कुछ ही देर में उसके अन्य साथी भी बाइक पर सवार होकर आ गए। सभी हमलावरों ने एकजुट होकर सचिन पर लात घूसों से हमला कर दिया। पीड़ित को गंभीर रूप से घायल कर आरोपी वहां से भाग निकले। सूचना प...