बक्सर, सितम्बर 18 -- पेज चार पर बॉटम ------ बोले किसान पदाधिकारियों का यह दावा कि किसानों, मजदूरों और बेरोजगार युवाओं की सभी देनदारियां चुका दी गई हैं, पूरी तरह से भ्रामक और तथ्यों के विपरित एसटीपीएल कंपनी में कार्यों की जांच की जा रही है, पर निष्पक्ष नहीं जिला प्रशासन व कंपनी के बीच गहरी साठगांठ का लगाया आरोप फोटो संख्या- 13, कैप्सन- गुरुवार को बनारपुर पंचायत भवन के परिसर में आयोजित बैठक में शामिल किसान नेता दिनेश सिंह व अन्य। फोटो संख्या- 14, कैप्सन- गुरुवार को बनारपुर पंचायत भवन में आयोजित बैठक में भाग लेते किसान। चौसा, एक संवाददाता। प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा द्वारा गुरुवार को बनारपुर गांव में स्थित पंचायत भवन के परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता राजनारायण चौधरी व मंच संचालन डॉ. विजय नारायण राय ने किया। बैठक...