लोहरदगा, मई 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। पाखर लोहरदगा ट्रक आनर्स एसोसिएशन के साथ कंपनी के अधिकारियों की बैठक में भाड़ा बढ़ोत्तरी पर सहमति बनी। कंपनी मुख्यालय सभागार में कंपनी के पदाधिकारी शत्रुंजीत कुमार, अभिषेक कुमार, राकेश शर्मा, सागरिका और अन्य की मौजूदगी में बैठक हुई। पाखर लोहरदगा ट्रक आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने कहा कि कंपनी के समक्ष पाखर लोहरदगा ट्रक आनर्स एसोसिएशन की ओर से भाड़ा बाढ़ोतरी, हेसल डंपिंग यार्ड की समस्यायों समेत कई अन्य मुद्दों पर विगत दिनों मांग रखी गई थी। जिसपर विचार-विमर्श करने के बाद कंपनी की ओर से भाड़ा बाढ़ोतरी को मंजूर कर लिया गया है। इससे ट्रक मालिकों ने कंपनी के प्रति आभार जताया है और कहा कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ट्रक आनर्स के हित में बेहतर पहल कर दिखाया है, जो काफी सराहनीय है। बैठक में अन्य जो भी...