एटा, अगस्त 27 -- राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। प्री-ट्रायल बैठक में एमएसीटी पीठासीन अधिकारी अहमद उल्लाह खां, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला जज एवं सचिव कमालुद्दीन ने उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम, अन्य बीमा कंपनी अधिकारीगण, अधिवक्तागण से चर्चा की। में अधिकारी, बीमा कंपनी अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारित कराने के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में महेंन्द्र प्रताप सिंह, नरेश चन्द्र गुप्ता, एसएस सिसौदिया, संजीव कुमार गुप्ता, राधेश्याम, प्रशान्त कुमार, राहुल यादव, अनिल कुमार, जयपाल सिंह, योगेश कुमार बघेल बीमा कम्पनी के अधिवक्तागण एवं ...