कानपुर, अक्टूबर 9 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कंपनीबाग-रावतपुर मार्ग पर सीवर लाइन मरम्मत का काम पूरा होने में और समय लगेगा। ऐसे में 12 अक्तूबर तक सड़क पर यातायात बंद रहेगा। सीवर लाइन डैमेज होने के कारण 5 अक्तूबर से इस मार्ग पर यातायात बंद है। जल निगम की टीम ने 5वें दिन लगातार खुदाई कर पाइप लाइन की फॉल्ट को पकड़ा है। 50 मीटर तक पाइप को बदलने का काम चलेगा। एक्सईएन प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि 10 अक्तूबर तक मार्ग को मरम्मत कार्य के लिए बंद कराया गया था। यातायात पुलिस से दो दिन और मार्ग बंद करने की इजाजत ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...