बस्ती, सितम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के नगर पालिका क्षेत्र के कंपनीबाग-कटरा-बडेवन मार्ग पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया। नगर पालिका एवं पुलिस की संयुक्त टीम जेसीबी के साथ उतरी तो भाड़े पर दुकान लगवाने दबंग भाग खड़े हुए। इधर जेसीबी से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई। इसके बाद दुकानदारों में भगदड़ मच गई। पहिए के ठेले पर छोला भटूरा, बिरयानी, बड़ा पाव, चाऊमीन बेचने वाले फुटकर दुकानदार जेसीबी देखकर ठेला ढकेलते हुए भागते नजर आए। जिनकी स्थायी रूप से गिमटी, या पन्नी तानकर दुकान सजाई गई थी। वह लोग अपना-अपना सामान लादकर भागने लगे। नगर पालिका की टीम ने एक घंटे के भीतर फौव्वारा तिराहे से लेकर तहसील मोड़ तक सभी गिमटियों को तोड़कर ध्वस्त कर दिया गया। तत्काल मलबा भी मौके से उठा ले जाया गया। बीडीए के उत्तरी गेट से ले...