नोएडा, जून 6 -- नोएडा। सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में रहने वाले कंपनीकर्मी ने शुक्रवार की दोपहर 12वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले 46 वर्षीय सौरभ भट्iटाचार्य निजी कंपनी में काम करते थे। वह अपनी पत्नी के साथ सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में 12वीं मंजिल के फ्लैट में रहते थे। वह कई माह से तनाव से जूझ रहे थे। उनका इलाज भी चल रहा था। शुक्रवार दोपहर बाद उन्होंने 12वीं मंजिल से छलाग लगा दी। इसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...