नोएडा, सितम्बर 5 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने कंपनीकर्मी को शेयर बाजार में निवेश कर आठ गुना मुनाफा कमाने का झांसा देकर 44 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने आरोपियों के बताए खातों में 25 बार में रकम ट्रांसफर की। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-168 स्थित गोल्डन पाम सोसाइटी निवासी आशुतोष झा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बीते कई सालों से नौकरी कर कुछ रकम बचाई थी। इसे वह निवेश कर मुनाफा कमाना चाहते थे। इसी साल जुलाई में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा। विज्ञापन निवेश कर मुनाफा कमाने से संबंधित था। उन्होंने ज्यादा जानकारी के लिए विज्ञापन में दिए गए लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद ठगों ने उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया। उन्हें एक कथित शेयर मार्केट विशेषज्ञ ने ...