नोएडा, दिसम्बर 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने मोबाइल पर चालान संबंधी एपीके फाइल भेजकर एक व्यक्ति के खाते से आठ लाख रुपये निकाल लिए। मोबाइल हैक कर ठगी की अंजाम दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर-34 निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि वह एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उनके व्हाट्सऐप पर 10 दिसंबर को चालान संबंधी मैसेज आया। यह मैसेज एपीके फाइल के रूप में था। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड हो गया। ऐप को हटाने का उन्होंने काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अगले दिन सुबह बैंक खाते से अनाधिकृत राशि निकासी के मैसेज आए। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर एटीएम ब्लॉक कराया, लेकिन फिर भी रकम ट्रांसफर होना जारी रहा। परेशान होकर विनोद ने बैंक ...