नोएडा, अप्रैल 22 -- नोएडा, संवाददाता। बैंकों के एटीएम में रुपये डालने वाली कंपनी के प्रतिनिधि ने दो कर्मचारियों पर 5.40 लाख रुपये का गबन करने का आरोप लगाया है। फेज-1 पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिताची कैश मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा अधिकारी महक गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह कंपनी की गुरुग्राम शाखा में कार्यरत हैं। उनकी कंपनी एटीएम में रुपये डालने का काम करती है। कंपनी में प्रदीप कुमार बतौर एटीएम ऑपरेटर के रूप में काम करते हैं। प्रदीप कुमार ने एटीएम में डालने के लिए दिए गए 5.40 लाख रुपये का गबन कर लिया। जांच में पता चला कि कंपनी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत नवीन सिंह नेगी ने जून 2024 से नवंबर 2024 विभिन्न तिथियों पर प्रदीप कुमार से कुल एक लाख 13 हजार रुपये प्राप्त किए। इससे यह पता चल...