नोएडा, सितम्बर 14 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फेज-2 थाने की पुलिस ने कंपनियों और फैक्टरियों के अंदर और बाहर से तार और सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वे रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम देते थे। एसीपी वर्णिका सिंह ने बताया कि बीते दिनों एक व्यक्ति ने फेज-2 थाने में शिकायत दी थी कि उसकी कंपनी के बाहर लाखों रुपये के तार रखे थे। रात में मौका पाकर चोरों ने तार चुरा लिया। इसे ले जाने में हाइड्रा या ट्रक का इस्तेमाल किया गया। पुलिस को इसी प्रकार की कई अन्य शिकायतें भी मिलीं। इसके बाद एसीपी के निर्देश पर ही थाना प्रभारी की अगुवाई में कंपनियों के अंदर और बाहर से तार समेत अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए एक टीम गठित की गई। टीम गिरोह के सदस्यों की तलाश में संभाव...