नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- - स्वास्थ्य बीमा से जीएसटी हटने के बाद भी कंपनियां नहीं दे रही ग्राहकों को लाभ - वाहन बीमा प्रीमियम में भी हुई बढ़ोतरी, बीते वर्ष के मुकाबले वाहन की कीमत कम हुई लेकिन प्रीमियम बढ़ गया नई दिल्ली। अरुण चट्ठा बीमा कंपनियों द्वारा सालाना प्रीमियम में भारी बढ़ोतरी की जा रही है। तमाम कंपनियों द्वारा पॉलिसी में नया कवरेज (राइडर) जोड़कर प्रीमियम को बढ़ा दिया गया है। वाहन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। सालाना आधार पर 10 से लेकर करीब 37 प्रतिशत तक की प्रीमियम में बढ़ोतरी की गई है। स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी ऐसे समय पर की गई है, जब सितंबर में ही जीएसटी काउंसिल ने 18 प्रतिशत की जीएसटी को पूरी तरह से हटा दिया था। बीमा कंपनियों ने स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में जीएसटी शून्य कर दी गई है लेकिन ग्...