कोडरमा, अप्रैल 23 -- कोडरमा संवाददाता। समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में सीएसआर की बैठक हुई। बैठक में डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सीएसआर अंतर्गत सभी कंपनियों को चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया,ताकि उन आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने का काम करेंगे। सीएसआर मद से आंगनबाड़ी केंद्रों का सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण करने को कहा गया। डीसी ने विभिन्न चौक- चौराहों का सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण करने,विभिन्न स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था करने को कहा। डीसी ने विभिन्न कंपनियों और संस्थाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में पौधे वितरण और पौधरोपण करने को कहा। बैठक में डीडीसी ऋतुराज, एलडीएम निवास कुमार, डीपीओ अनूप कुजूर, ईओडीबी प्रबंधक राजीव कुमार सिंह समेत विभिन...