रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, संवाददाता। राज्य में बीज वितरण के लिए कंपनियों के चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। संजय कुमार महतो की ओर से अधिवक्ता नवीन कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया कि कृषि विभाग की ओर से लाभ पहुंचाने के लिए पांच निजी कंपनियों को चयन किया गया। जबकि, राष्ट्रीय बीज निगम को इस सूची से बाहर कर दिया गया है। बीज खरीदने के लिए कंपनी चयनित करने वाली समिति की रिपोर्ट को भी विभाग की ओर दरकिनार किया गया है। प्रार्थी ने कहा है कि ऐसी कंपनियों के बीज पर रोक लगाई जाए, ताकि किसानों को परेशानी नहीं हो। क्योंकि, इन कंपनियों के बीज के उत्पादन पर संशय है। प्रार्थी ने अदालत से पूरे मामले की जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...