ललितपुर, जनवरी 12 -- बल्क ड्रग पार्क में यूनिटें लगाने वाली दवा उत्पादक कंपनियों को जिस तरह की दक्षता वाले कर्मचारी चाहिए, स्थानीय व्यक्तियों को उस ट्रेड का प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र की स्थापना का प्रस्ताव जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा विजय किरन आनंद के समक्ष रखा है। जिस पर उन्होंने सहमति भी जताई है। जनपद में शनै-शनै मूर्त रूप लेते बल्क ड्रग पार्क के माध्यम से आस पास क्षेत्र और जनपद के बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए उनकी दक्षता में इजाफे की जरूरत प्रशासन काफी पहले से महसूस करता चला आ रहा है। इन कंपनियों में विशेषज्ञ पदों और अन्य बड़े ओहदे पर काम करने वाले अफसर बाहरी जनपदों के तय माने जा रहे हैं। लेकिन, तमाम ऐसे भी पद होंगे, जिन पर स्थानीय व्यक्तियों की जरूरत रहेगी। हालांकि यह सभी पद तकनीकी दक्षता क...