शामली, मई 29 -- बुधवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन व संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा निजीकरण के विरोध में एक बैठक का आयोजन कर धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होने निजीकरण पर अंकुश न लगने तक आन्दोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। बुधवार को जिले के राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन व संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा निजीकरण के विरोध में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि फिलहाल हो रही हड़ताल को निजी कंपनियों का टेंडर ना होने तक स्थगित कर दिया गया है, लेकिन विरोध सभा निरंतर जारी रहेगी। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के अन्दर अथवा देश के अन्दर जब भी निजीकरण का प्रयोग किया गया वह पूर्णतः विफल रहा। जिससे ऊर्जा क्षेत्र के कार्मिकों की सेवा शर्ते प्रभाव...